आदिवासी युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर के श्याम नगर मोहल्ले में एक 19 वर्षीय आदिवासी युवती को घर में अकेला पाकर जबरजस्ती उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओ पुलिस सुनील वरकडे ने बताया कि पीड़िता आदिवासी युवती ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि निकटवर्ती ग्राम तिनसुआ निवासी गोलू उर्फ सागर सेन पिता भावसिंह सेन 19 वर्ष ने एक बार उसको घर में अकेला पाकर जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया था। उसके बाद उसने उसके साथ तीन बार और अकेला पाकर दुष्कर्म किया जिसके कारण वह गर्भवती हो गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी सुनील बरकड़े के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपाल जादौन ने दुष्कर्म एवं अन्य धाराओं सहित एससी एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पुलिस बल के साथ आरोपित की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने युवती को घर में अकेला पाकर तीन बार दुष्कर्म किया था और किसी को भी बताए जाने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया यहां से उसे न्यायाधीश द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका एसडीओपी सुनील कुमार वरकडे, थाना प्रभारी राजपाल सिंह जागरण उपनिरीक्षक रंजना शर्मा, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अमृताल मालवीय, प्रधान आरक्षक तुलाराम, आरक्षक, अरविंद कुमार, राजेन्द्र सिंह, प्रकाश आदि की रही।