मध्य प्रदेश

इंदौर के पटेल नगर स्थित बेलेश्वर शिव मंदिर में हुए हादसा: इस घटना में 36 लोगो की जान गई श्रद्धांजलि सभा

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
इंदौर । इंदौर के पटेल नगर स्थित बेलेश्वर शिव मंदिर में हुए हादसे से अभी भी पूरा शहर स्तब्ध है। इस घटना में 36 लोगो की जान गई। भाजपा क्षेत्र क्रमांक तीन द्वारा राजवाड़ा स्थित अहिल्या उद्यान में शोक सभा आयोजित की गई जिसमें सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे। यहां श्रद्धांजलि स्वरूप 360 दीपक भी लगाए गए।
इंदौर में पिछ्ले दिनों पटेल नगर स्थित मंदिर में बावड़ी धंसने की घटना हुई जिसमें 36 लोगों की असामयिक मौत हुई। पूरे शहर में इन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। भाजपा क्षेत्र क्रमांक तीन में भी घटना में जान गंवाने वाले 36 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजवाड़ा चौक स्थित अहिल्या उद्यान में शोक सभा आयोजित की गई। यहां सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के विधायक आकाश विजयवर्गीय के अलावा राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर दादू जी महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा विधानसभा तीन के सभी पार्षद, मंडल अध्यक्ष, संयोजक, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
बता दें कि पटेल नगर इसी विधानसभा मे आता है और इस कारण यहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोग भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दे सके।

Related Articles

Back to top button