मध्य प्रदेश
इंसानों की जगह मवेशीओ को दिया जा रहा है मनरेगा में रोज़गार

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झरोली तालाब नवीनीकरण कार्य में महराज सिंह खेत पास में 68 मजदूरों हाजरी में मवेशी फोटो डाली जा रही तालाब नवीनीकरण कार्य मजदूरों की जगह मवेशीओ को दिया जा रहा रोजगार।
रामदास सहायक सचिव का कहना है कि मेट ने फोटो डाली है हमें पता नहीं है हम दिखलाते है। तेंदूखेड़ा सीईओ मनीष बागरी फोन रिसीव नहीं किया।