उमरियापान पंचायत में लाडली बहना योजना के 105 पंजीयन किए

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना का कार्य पंचायत स्तर पर 25 मार्च से रोजाना लाडली बहनों के आधार कार्ड, समग्र आईडी में इकेवायसी फार्म किए जा रहे हैं। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत उमरियापान में लाडली बहना योजना की कार्य प्रगति पर सचिव सतीश गौतम, रोजगार सहायक सचिव अतुल चौरसिया, नोडल अधिकारी मनीष हल्दकार को आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की वर्चुअली समीक्षा के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा आवेदनों के पंजीयन में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। ग्राम पंचायत उमरियापान में लाडली बहना योजना के पंजीयन का कार्य प्रगति तेजी से चल रहा है । रोजगार सहायक सचिव अतुल चौरसिया ने बताया कि 105 लाडली बहना का पंजीयन किया गया है। सचिव सतीश गौतम ने बताया कि पंचायत कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर लाडली बहनों के फार्म भरने का कार्य तेज गति से हो रहा है । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ प्रत्येक पात्र बहनों को मिल सके इसके लिए जागरूक करने के लिए पंचायत कर्मियों द्वारा घर घर जाकर लाडली बहना योजना का फार्म भर रहे हैं। सचिव सतीश गौतम, रोजगार सहायक सचिव अतुल चौरसिया, आंगनवाड़ी सेक्टर प्रभारी मंजू मिश्रा, सेल्समैन नवीन चौरसिया, सरपंच अटल ब्यौहार, उपसरपंच जागेश्वर सोनी, महेंद्र दाहिया , बंटी पटेल सहित आशा कार्यकर्ता ग्राम पंचायत उमरियापान में बैठकर लाडली बहना योजना के बारे में महिलाओं को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।