मध्य प्रदेश

करोड़ों की लागत के स्टॉप डेम में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद तेंदूखेड़ा के ग्राम तेजगढ़ गौरैया नदी पुल के नीचे करीब 1 करोड़ 20 लाख की लागत से आरईएस विभाग के अंतर्गत निर्माण एजेंसी के द्वारा बनाए जा रहे स्टॉप डैम में घटिया सामग्री का उपयोग होने का आरोप ग्राम के सरपंच सहित ग्रामीणों ने लगाया है। मिट्टी मिक्स रेत कम लोहा से बनाए जा रहे स्टॉप डैम कितने दिन चलेगा या पानी को रोकने में कितना सक्षम रहेंगे यह जांच के बाद पता चलेगा। सरपंच तेजगढ़ जयंती बाई, विन्नजय जैन, विजय बंसल ने बताया स्टॉप डेम निर्माण में भ्रष्टाचार के कारण घटिया स्तर का काम किया जा रहा है दिखावे के लिए निर्माण स्थल पर एक ढेर अच्छी रेत का लगाया गया है और बाकी रेत के ढेर नदी की लोकल घटिया मिट्टी मिक्स रेत के लगे है जिसका उपयोग स्टाफ डेम निर्माण में किया जा रहा है वही मजबूती के लिए लगाए जाने वाला लोहा 8 एमएम की सरिया का उपयोग किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि स्टाफ डैम के निर्माण में गिट्टी रेत लोहा सरिया एवं अच्छी मात्रा में सीमेंट का इस्तेमाल होना चाहिए जिससे वह मजबूती पकड़ सके ग्रामीणों ने अधिकारियों से घटिया निर्माण कर बनाए जा रहे स्टॉप डेम की जांच कराई जा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button