धार्मिकमध्य प्रदेश

कलश यात्रा के साथ फूल बाग में शिव पुराण कथा का शुभारंभ

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । स्थानीय फूल बाग मैदान में शिव पुराण का 16 मार्च से 22 मार्च तक भव्य आयोजन किया गया है कथा के प्रथम दिन 16 मार्च को धूमधाम से विशाल शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई जिसमे बाजे गाजे अखाडे के साथ भजन मडली, शिवपुराण, कलश लिए कतार मे महिलाये बच्चियां आदि बडी सख्या मे सम्मिलित हुए शोभायात्रा घुसयाना मुहल्ला, इतवारा बाजार, नयापुरा मेन रोड, बस स्टेण्ड होते हुए कथास्थल फूलबाग मैदान पहुंची जहां पर कथा वाचक पंडित नवीन बिहारी साथी जी के व्दारा प्रथम दिवस की शिवपुराण कथा उपस्थित सुधि श्रौताओ को सुनाई।

Related Articles

Back to top button