धार्मिकमध्य प्रदेश

कलश यात्रा से शुरू हुआ रुद्र महायज्ञ का आयोजन

सिलवानी । महा शिवरात्रि के अवसर पर श्री रुद्र महायज्ञ का विराट आयोजन एवं प्रवचन के पूर्व शनिवार भव्य कलश यात्रा श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर बजरंग चौराहा से निकाली गई।
महा शिवरात्रि के अवसर पर श्री रुद्र महायज्ञ का विराट आयोजन एवं प्रवचन 2 मार्च से 8 मार्च तक नगर के वार्ड 14 सरस्वती नगर में किया जा रहा है।
यज्ञा आचार्य नगर खेड़ापति पंडित संजय शास्त्री ने बताया कि सरस्वती नगर शिव मंदिर के साथ कलश पूजन हुआ। विधि विधान से पूजन के बाद नगर के वार्ड क्रमांक 14 सरस्वती नगर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें रंग-बिरंगी पोशाकों में सजी महिलाएं सिर पर कलश व नारियल धारण कर चल रहीं थी। महिलाओं ने भजनों पर खूब नृत्य किया। जयकारे और भजनों से पूरे नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। यज्ञ समिति पदाधिकारी ने बताया कि श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन का यह लगातार तृतीय वर्ष है। सरस्वती नगर वार्ड वासी एवं नगर के समस्त नगर वासियों का इस महायज्ञ में सहयोग हमको मिलता है। श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन शनिवार से प्रारंभ होकर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 8 मार्च शुक्रवार को पूर्णाहुति होगी। इस महायज्ञ में प्रतिदिन शाम 4 बजे से पंडित खेड़ापति संजय शास्त्री के मुखारबिंद से प्रवचन किए जायेगे। महाशिवरात्रि शुक्रवार के दिन महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेम बंधुओ से श्री रूद्र महायज्ञ में आकर आहुति देकर अपने जीवन को कृतार्थ करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button