कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने चित्रगुप्त जी के प्रकट उत्सव दिवस पर एक दिवसीय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिलवानी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मप्र की जिला इकाई रायसेन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले की सभी तहसील इकाइयों के पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं की उपस्थिति में प्रदेश के मुखिया मा. मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी / तहसीलदार के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसमें प्रतिवर्ष मनाएँ जाने वाले वैशाख शुक्ल तिथि गंगा सप्तमी ( वर्तमान वर्ष 27 अप्रैल) पर कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्रकट उत्सव दिवस पर एक दिवसीय पूर्ण अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। जिला अध्यक्ष एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव के आह्वान पर प्रमुख रूप से जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार, प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा जिला कलेक्टर रायसेन, राजीव खरे, सतीश सक्सेना एवं समाज बंधुओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बेगमगंज, रामगोपाल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव एवं समाज बंधुओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सिलवानी रवीश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया। वही, युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव जितेंद्र श्रीवास्तव एवं समाज बंधुओं द्वारा तहसीलदार उदयपुरा, राजेंद्र खरे, नीरज श्रीवास्तव एवं समाज बंधुओं द्वारा तहसीलदार देवरी सहित अन्य तहसील इकाइयों के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन के प्रथम चरण की कार्यवाही पूर्ण की गई। इस अवसर पर स्थानीय महासभा के पदाधिकारी एवं समाज बंधु अधिक संख्या में उपस्थित रहे।