कृषिदेश विदेश

किसान नेता राकेश टिकैत कि राहुल गांधी से मुलाकात शाहबाद में एसकेएम नेताओं से मिले राहुल गांधी

करनाल में किसानों द्वारा सौंपे गए मांगपत्र पर लिया संज्ञान
रिपोर्टर : शब्बीर अहमद
कुरुक्षेत्र । भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शाहबाद की मंडी में राहुल गांधी ने किसानों से वार्ता की। लगभग एक घंटा संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों और राहुल गांधी के बीच चर्चा हुई। करनाल में भाकियू सर छोटूराम द्वारा राहुल गांधी को मांग पत्र सौंपा गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए शाहबाद में संयुक्त किसान मोर्चा से राहुल गांधी ने विस्तृत बातचीत की। एसकेएम ने राहुल गांधी से चर्चा के बाद उन्हें कांग्रेस का किसानों के प्रति स्टैंड स्पष्ट करने का आग्रह किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को बर्बाद करने की नीतियां तैयार की हैं, जिसे वह कदापि लागू नहीं करने देंगे। देश के अन्नदाताओं के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। देश के जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें हैं वह शीघ्र उन राज्यों में जाकर किसानों की हितकारी नीतियां बनाने के निर्देश देंगे। भाकियू सर छोटूराम के कोर कमेटी सदस्य जगदीप ओलख व बहादुर मेहला बलड़ी ने बताया कि राहुल गांधी मानते हैं कि मोदी सरकार किसानों पर योजनाएं थोप रही है। अगर सरकार कोई नीति बनाती है या कोई नया कानून लेकर आती है तो पहले किसानों से चर्चा करनी चाहिए। सर्वसम्मति के बाद ही कोई कानून लागू किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जगदीप ओलख, बहादुर मेहला, सुखविंद्र झब्बर, सतपाल चहल घरौंडा, सुख काहलो, राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह, योगिंद्र यादव, दीपक लांबा, रमनदीप मान, रतनमान व असंध से विधायक शमशेर गोगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button