कृषि
किसान ने बोरवेल को खुद कराया बंद

सिलवानी । शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए ग्राम चुन्हेटिया के किसान श्रीप्रकाश श्रीवास्तव ने खेत में अनुपयोगी सूखे 140 फिट गहरे बोरवेल से केशिंग निकाल कर मिट्टी डलवा कर बंद कराया ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।
उन्होंने अन्य किसानों से भी अपील की है कि खुले बोरवेल पर ऊपर ढक्कन लगाए अनुपयोगी हो तो मिट्टी डलवा कर बंद करा दें।