कृषिमध्य प्रदेश
किसान संगठन ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
ग़ैरतगंज । किसान संगठन ने अपनी किसानों से सबंधित मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूँकते हुए तानाशाही नही चलेगी के नारे किसान संगठन ने लगाये।
ग़ैरतगंज थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने मुख्यमंत्री के पुतला दहन को रोकने का प्रयास किया जिस से पुलिस और किसानों के बीच हल्की थक्का मुक्की भी हुई।