कुण्डाली गेंहू उपार्जन केंद्र पर तौलकांटे का जनपद अध्यक्ष ने किया पूजन

रिपोर्टर : मदन वर्मा
बम्होरी । प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी की जाना है इसके लिए वर्षो से संचालित कुंडाली गेंहू उपार्जन केंद्र का निर्धारण किया गया । जहां ग्राम कुंडाली सोसायटी के किसानों का गेंहू कौशल्या वेअर हाउस कुंडाली में बने वेअरहाउस पर तुलाई होगी। उसी के तहत रविवार को सिलवानी जनपद अध्यक्ष ठाकुर तरुबर सिंह राजपूत ने तौल कांटे का विधिवत पूजन कर केंद्र का शुभारंभ किया केंद्र खुलने से 22 ग्रामो के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्योकि पूर्व से संचालित कुण्डाली उपार्जन केंद्र को निरस्त कर दिया था। जिसमे क्षेत्र के किसानों में काफी रोष व्याप्त था। मगर केंद्र का शुभारंभ होने से किसानों में खुशी लहर दौड़ गई। खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को अपनी उपज गेंहू खरीदी केंद्र पर समर्थन मूल्य पर बेंच सकते है।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य माधोसिंह पटेल, समिति प्रबंधक देवेंद्र लोधी, केंद्र प्रभारी भगवत शर्मा, भाजपा नेता शिवपालसिंह राजपूत, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मदन गोपाल वर्मा, अजित जैन,पुर्व सरपंच रणधीर सिंह लोधी, पुर्व विधायक प्रतिनिधि बृन्दावन रूसिया, विपिन शर्मा, कौशल प्रसाद गुप्ता, शिवशंकर पटेल, सुरेश त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत त्रिवेदी, सरपंच जयपाल धुर्वे, लक्ष्मण लोधी, तेज सिंह लोधी, रामकुमार पटेल, पंकज आचार्य, विश्वनाथ पटेल, वेअर हाउस संचालक शंकरलाल राय, खुमानसिंह भाटिया, पंकज शर्मा, महेंद्र शर्मा, हेमंत लोधी,जसवंत लोधी, मोहन त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।