मध्य प्रदेश
कृषक सुरेन्द्र तोमर पर जंगली सुअर का जान लेवा हमला

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेडा । नगर साईखेडा के किसान सुरेन्द्र कुमार तोमर अपने कृषि कार्य हेतु खेत गये थे तभी जंगली सुअर ने उनके ऊपर विगत रात्रि जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसने पैर में काट कर चोट पहुंचाई। चीख-पुकार सुन पास में खेतों मै काम कर रहे किसान पहुंचे और उपचार के शासकीय अस्पताल साईखेडा पहुंचे । उनके जांघ में गंभीर चोट आई । साईखेडा क्षेत्र में जंगली सुअरो का आतंक है जहां दिन किसानो घायल करने और फसलें चौपट हो रही है। वन विभाग से क्षेत्रीय किसानों ने जंगली सुअरो पर पाबंदी लगाने की गुहार लगाई है जिससे किसानों जान और फसल सुरक्षित रह सके।