मध्य प्रदेश
केंद्र के समान डीए की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर जिला शाखा द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम से जिला अध्यक्ष एसएन तिवारी एवं संरक्षक राकेश हजारी द्वारा संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। प्रवक्ता बीएम दुबे ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत डीए की तुलना में राज्य कर्मचारियों को 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है जिससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। ज्ञापन में शासन से केंद्र के सामान डीए की मांग की गई है। ज्ञापन में केआर पांडे, प्रदीप स्वामी, सुरेंद्र राय, गणेश दुबे, महमूद सिद्दीकी, राममिलन उपाध्याय, संजीव जैन, शंकर सिंह, राजेश पाठक, आमिर खान, इरफान आदि की मौजूदगी रही।