कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अवैध शराब तस्करी पर 6 अलग- अलग स्थानो पर दबिश देकर आरोपीगणों से जब्त की बड़ी मात्रा में अवैध शराब
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह दमोह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को शहर में विक रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु अधिक से अधिक तस्दीक व रेड कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था जो एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिह एवं नगर पुलिस अधीक्षक भावना दांगी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक विजय राजपूत के द्वारा टीम गठित कर मुखबिर तंत्र मजबूत कर शहरी क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब मे रेड कार्यवाही करते हुए अवैध शराब परिवहन कर रहे कुल 7 आरोपीगणो पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 153 पाव अवैध शराब कीमती 1.34.350 रुपये की जब्त की गई।
सोतम पिता स्व सुदाममा निवासी जौरतला, अमर सिंह पिता भगवान सिंह निवासी खौजाखेडी, राजेश सिंह पिता लाल सिंह निवासी बालाकोट, रजनेश कुचबंदिया पिता पप्पी कुचबंदिया करैया हजारी समन्ना दमोह, नरेन्द्र कुचबंदिया पिता धरमी कुचबंदिया निवासी करैया हजारी समन्ना, अजमेर पिता राजेन्द्र लोधी निवासी जमुनिया थाना दमोह देहात, अंकित पिता सिंह राजेन्द्र सिह राजपूत निवासी जैन मंदिर के पास जब्त मशरूका वाहन क्रमांक एम पी 34 एम एल 0915 एवं 153 पाव अवैध देशी मसाला शराब, 23 वॉटल बीयर, 12 आरएस इंग्लिश बॉटल कुल कीमती- 1,34,350/- रूपये वाहन सहित कुल कीमत जप्त की गई।
इस कार्यवाही में प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत, उप निरीक्षक रोहित दिवेदी थाना कोतवाली प्रधान आरक्षक अनिल गौतम, प्रधान आरक्षक कलीम खान, प्रधान आरक्षक भगवत सिंह, प्रधान आरक्षक लाल बहादुर, आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्ण कुमार, आरक्षक रूपनारायण, आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक जेश, आरक्षक मयंक, आरक्षक राजेश आरक्षक राजेन्द्र, आरक्षक रानू, आरक्षक प्रमोद, महिला आरक्षक साजली आदि अधिकारी कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।
