देश विदेश
खंडवा और उज्जैन में NIA की रेड, प्रतिबंधित संगठन PFI के सदस्यों की तलाश में छापे

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
खंडवा । प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई लगातार जारी है। मध्यप्रदेश, यूपी और बिहार में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर जांच एजेंसी ने छापा मारा है। इस प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है। NIA ने मध्यप्रदेश के खंडवा और उज्जैन में रेड की है। बिहार में 12, उत्तरप्रदेश में 2, पंजाब के लुधियाना और गोवा में 1-1 स्थान भी शामिल हैं।