खरगोन में भगवान खोना वाले बाबा का हुआ महामस्तकाभिषेक

पूज्य संतश्री विद्यासागर जी महाराज को दी विनयांजली
चतुर्थकालीन श्री आदिनाथ भगवान खोना वाले बाबा का खरगोन में चतुर्थ स्थापना महोत्सव भक्तों ने श्रृद्धा सहित मनाया
रिपोर्टर : कमल याज्ञवल्क्य
बरेली । इक्यावन नदी के किनारे स्थित रायसेन जिले के कस्वा खरगोन में अतिशयकारी आदिनाथ भगवान (खोना वाले बाबा) का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह भक्ति सहित मनाया गया। यह धार्मिक महोत्सव खोना वाले बाबा कल्याणकारी समिति खरगोन, जिला रायसेन द्वारा आयोजित किया गया।
चतुर्थकालीन श्री १००८ आदिनाथ भगवान को 11 फरवरी को पूरे विधि विधान सहित चार साल पहले विराजित किया गया था।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ यह महोत्सव मनाया । काफी संख्या में भक्त शामिल हुए। सुबह शोभायात्रा निकली जिसमे श्री आदिनाथ भगवान की पालकी के संग, रथ , घोड़े , बाजे और सिलवानी के दिव्यघोष ने सभी के मन को हर्षित कर जुलूस का एक अलग रूप निर्मित कर दिया।
इसमें समाज सहित कस्वा खरगोन एवं आसपास के गांवों सहित बाड़ी, बरेली, सुल्तानपुर, देहगांव, सिलवानी, बम्हौरी तथा उदयपुरा सहित कई जिलों के लोग शामिल हुए। कस्वा में शोभा यात्रा के बाद जिनालय में वापस पहुंची तब अभिषेक क्रिया का प्रारंभ ब्रा. अजय भैया दमोह के सानिध्य में संपन्न और अभिषेक करने के लिए एक लंबी कतार भक्तो की लगी । महामस्तकाभिषेक के बाद विश्व में सभी जीवों की शांति के लिए शांतिधारा का वाचन हुए । इन सभी कार्यों के पूर्ण होते ही उसके बाद जैसा की समस्त भारत वर्ष को विदित है की 2024 में देश को एक बहुत बड़ी क्षति पहुंची है जिसमे 20 वी सदी के महानसंत विश्व तिलक संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के इस जगत से परलोक परिवर्तन पर विनयांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय कवि चंद्रसेन जी और ललितपुर के विद्रोही जी आदि अनेकों वक्ताओं ने आचार्य श्री को विनयांजलि समर्पित करी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि
क्षेत्र का अतिशय है कि यहां जो भी व्यक्ति नव रविवार या नव अमावस्या लगातार पूर्ण करता है तब उसकी समस्त मनोकामनाएं या कोई खोई हुई वस्तुएं सहज ही प्राप्त हो जाती है । एक बार आप यहां अवश्य दर्शन करने पधारे । साथ ही बाहर से आए सभी भक्तों की प्रसादी भोजन की अच्छी व्यवस्था की गई।
पूज्य संतश्री विद्यासागर जी महाराज को दी विनयांजली
इस दौरान विख्यात संतश्री विद्यासागर जी महाराज के प्रति विनम्र विनयांजली भी अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत बरेली के अध्यक्ष हेमंत राजाभैया चौधरी, पटेल राघवेंद्र सिंह बड्डू भैया, घनश्याम सिंह पटेल, भगवान सिंह पटेल सहित पत्रकार संगठन के संजय शर्मा, जगदीश राय, यशवंत सराठे, लीलाधर साहू, राजीव तारण, सुरेश जैन, विकास जैन, एलके राय, कमल याज्ञवल्क्य एवं नीरज राय सहित कई नागरिक शामिल रहे।
खरगोन बडभागी है : हेमंत चौधरी
धार्मिक समारोह में मुख्य रूप से शामिल बरेली नगर पंचायत के अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने अतिशयकारी भगवान आदिनाथ खोना बाबा जी के चरणों में श्रीफल भेंट करते हुए पूज्य संतश्री विद्यासागर जी महाराज को विनम्र विनयांजली अर्पित करते हुए कहा कि खरगोन क्षेत्र बड़भागी है जो पूज्य महाराज श्री के चरण पड़े थे । उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है बरेली खरगोन क्षेत्र का जो अतिशयकारी भगवान आदिनाथ खोना बाबाजी यहाँ विराजे है। उन्होंने जैन समाज के प्रति आभार व्यक्त भी किया। क्षेत्र के नागरिकों ने भी धर्म समारोह में भागीदारी की। समिति द्वारा सम्मान भी किया गया।