गंगाझिरिया मकर संक्रांति पर्व पर हुआ प्रसाद का वितरण
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । बीजाडोगरी गंगाझिरिया संतों भूमि माना जाता है । इस सिद्ध क्षेत्र में चल में जनवरी माह में 25 वर्षों निरंतर श्रीरामचरित मानस महायज्ञ आयोजन होता चला आ रहा है, इस वर्ष 25 दिवसीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ में रविवार को यज्ञ परिक्रमा के लिए मकर संक्रांति पर्व में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
यज्ञाचार्य प्रेमनारायण राजौरिया ने विधि विधान के साथ पूजन करवातें हुए बताया श्री रामचरित मानस महायज्ञ करने से श्रद्धालुओं के जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। यज्ञ की परिक्रमा का महत्व बताते हुए कहा कि इससे सभी विकार और बाधाएं नष्ट हो जाती है। यज्ञ आयोजन समिति के द्वारा मकर संक्रांति के पर्व खिचड़ी प्रसाद के रूप मे सभी भक्तों मे वितरण किया गया। ज्ञात हो की धार्मिक मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य राशि परिवर्तन के साथ ही मास का समापन हो जाता है और शुभ काम शुरू हो जातें हैं। धार्मिक पंरपरा के अनुसार लोगों ने पूजा अर्चना के बाद खिचड़ी प्रसाद सेवन किया खिचकी वितरण करने की पुरातन परंपरा है। ग्रामीणों क्षेत्र आये श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर्व लगने वाले मेले का आनंद लिया।