पर्यावरणमध्य प्रदेश

गौशाला का टीनशेड उड़ा, दो टांसफार्मर धारेशाही, मोबाइल टाॅवर गिरा

सिलवानी। सोमवार को तेज हवा आंधी ने सिलवानी के कई ग्रामों में तबाही मचा दी। इस आंधी में एक गौशाला का टीनशेड़ उड़ गया, ग्राम मनकबाड़ा एवं चिरह में दो विद्युत ट्रांसफार्मर धाराशाही हो गये तो वही सौजनी मंदिर के पास एक मोबाइल टाॅवर गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चिंगबाड़ा कलां में सोमवार को आई तेज हवा आंधी ने ग्राम में 38 लाख की लागत से निर्मित गौशाला का टीनशेड़ उड़ गया। इस दौरान गौशाला में लगभग 70 गाये अन्दर थी जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला गया, मीडिया द्वारा लगातार गौशाला में घटिया निर्माण की खबर को उजागर किया गया था। बताया जाता है कि एक माह पूर्व ही इस गौशाला का उद्घाटन किया गया था। वही ग्राम मनकबाड़ा एवं चिरह विद्युत ट्रांसफार्मर धाराशाही हो गये। वही ग्राम पंचायत सांईखेड़ा के सौजनीधाम हनुमान मंदिर के समीप एक कंपनी का मोबाइल टाॅवर भी गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि चोरो ने उसके बोल्ट चुरा लिए थे। इन घटनाओं में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button