मध्य प्रदेश
घर घर और गांव गांव जा कर लाडली बहना योजना के आवेदन जमा किए जा रहे
सियरमऊ । जनपद पंचायत सिलवानी की ग्राम पंचायत डाबरी नगपुरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व लोक निर्माण मंत्री एवं विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत द्वारा के संरक्षण में मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना महिलाओ के लिऐ बरदान साबित होगी। जिसमे महिला सशक्त होगी। इस योजना से कोई महिला वंचित ना रहे इसलिऐ ग्राम पंचायत की टीम घर घर और पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक गांव पहुंच कर लाडली बहना के फार्म भरे जा रहे । उमंग उल्लास के साथ महिला भी अपने काम को समय पर करा रही और दूसरी महिलाओ को प्रेरित कर रही है।
