मध्य प्रदेश

घोटालेबाज प्रवन्धक पर जिला प्रशासन मेहरबान

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
रायसेन । रायसेन जिले में जिसने जितना ज्यादा भ्र्ष्टाचार किया घोटाले किये उसकी पूछ परख ज्यादा है । जिले के बरेली के पास चैनपुर में सेवा सहकारी संस्था के प्रवन्धक वीरेंद्र राजपूत पर लगे भ्र्ष्टाचार ओर घोटाले के आरोप जांच चल रही है। वावजूद इसके उपार्जन के लिए इन प्रवन्धक महोदय को तीन तीन केंद्र दे दिए सवाल यह उठता है जब इनकी जांच चल रही है । और करोड़ो के घोटाले के आरोप ग्रामीण लगा चुके ऐसे में किसानों से गेंहू चना तुलवा कर कही रफूचक्कर हो गए तो इन किसानों को कौन फसल का भुगतान करेगा।
चैनपुर सोसायटी में साल 2011 -12 से लेकर साल 2019 -20 के बीच मे किसानों को बगैर लोन दिए उनके खातों में लौन चढ़ा दिया जिसकी शिकायत पर चैनपुर आकर दो सदस्यीय टीम ने किसानों के बयान लिए थे यह मामला सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के संज्ञान में भी लाया गया था इसके बाद भी आज तक जांच पूरी क्यो नही हो पाई बता दे कि इस सोसायटी के ऊपर मूग, चना, गेंहू खरीदी में किसानों से पैसे लेकर तुलाई करवाई जाती है । सहकारिता विभाग के तत्कालीन उपायुक्त की मिलीभगत से इस सोसायटी के प्रवन्धक का भला होता रहा है। लेनदेन कर यह प्रवन्धक वीरेंद्र सिंह अपने लिए उपार्जन केंद्र ले लेता है ।
हालांकि रायसेन कलेक्टर से जब हमने इस मामले में बात की तो उनका स्पष्ट कहना है । ऐसे किसी
घपले बाजो को काम नही दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button