मध्य प्रदेश

चौरसिया समाज ने भरी हुंकार, भोपाल में होगा महाकुंभ

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव चौरसिया विक्की का हुआ सम्मान
भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल के मानस भवन में रविवार को चौरसिया समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव चौरसिया विक्की का सम्मान किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में रायपुर के छत्तीसगढ़ में हुए समाज के चुनाव में गौरव चौरसिया विक्की को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है, उन्होंने पूर्व अध्यक्ष रमेश चौरसिया लक्खू को शिकस्त दी है। वह पहली बार राजधानी भोपाल पधारें, इसलिए समाज द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में भाग लेने के लिए प्रदेश भर के लोग पहुंचे थे, वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने समाज की नई रूप-रेखा को लेकर भी अपने-अपने विचार रखे। आयोजन में भाग लेने के लिए प्रदेशभर के लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर मनोज चौरसिया, रमेश चौरसिया पूर्व न्यायाधीश, केदारनाथ चौरसिया, गायत्री चौरसिया, प्रेरणा चौरसिया, आलोक चौरसिया, दशरथ चौरसिया, अरूण चौरसिया, राजकुमार चौरसिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
ऐतिहासिक स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के चुनाव में मां शारदा मैया, मां नर्मदा मैया जी की कृपा, आदि पूर्वज कुलगुरू चौऋषि महाराज जी के आशीर्वाद से राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया बनने के बाद प्रथम भोपाल राजधानी आगमन पर रेलवे स्टेशन पर भव्य ऐतिहासिक स्वागत सम्मान किया गया।
जो दल देगा टिकट, समाज उसके साथ
इस मौके पर नव निवार्चित राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में समाज की जनसंख्या 3 प्रतिशत है, इसलिए जो भी राजनैतिक दल समाज को चुनाव से लेकर संगठन में उचित स्थान देगा, समाज भी उसी का साथ देगा। उन्होंने निगम मंडल में समाजिक भागीदारी देने की बात कही। इसके अलावा राजधानी में समाज के भवन के लिए सरकार से जमीन देने की मांग की है वहीं युवाओं को एजूकेशन में मदद के लिए अलग से कोष बनाने की बात कही।
राजधानी में होगा सामाजिक महाकुंभ
उन्होंने कहा कि जल्द ही समाज अपनी ताकत दिखाने जा रहा है, इसके लिए समाज का महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से सामाजिक करीबन 3 लाख लोग शामिल होंगे। इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button