धार्मिकमध्य प्रदेश

जय-जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा नगर निकला विशाल चल समारोह

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली। नगर में हनुमान जयंती उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसके चलते बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा जय-जय श्रीराम के जयकारों के साथ भगवा रंग के झंडे लहराते हुए। एक विशाल चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह नगर के रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, छोटा बाजार,बड़ा बाजार,नवीन टॉकीज चौराहा एवं नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पर पहुंचा जहां पर इसका समापन किया गया।जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक धार्मिक संगठन, नगर परिषद अध्यक्ष राजा भैया चौधरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र शिवाजी पटेल, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मनमोहन शर्मा युवा भाजपा नेता विक्रम सिंह राजपूत पवन रघुवंशी पवन दुबे,बजरंगदल नगर अध्यक्ष पलाश वर्मा, बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के पद अधिकारी सदस्यों सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस विशाल चल समारोह में ढोल बाजे,डीजे,आतिशबाजी आदि के साथ ही पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली इस व्यवस्था में देखा गया कि एसडीओपी राजीव जंगले थाना प्रभारी आशीष सप्रे सहित पुलिस के जवानों द्वारा नगर के नवीन टॉकीज चौराह पर जोकि संवेदनशील चौराहा माना जाता है वहां पर पुलिस के जवानों द्वारा छतो के ऊपर से इस विशाल चल समारोह पर निगरानी भी रखी गई साथ ही ड्रोन कैमरा द्वारा इस पूरे विशाल चल समारोह की वीडियो शूटिंग भी कराई गई।

Related Articles

Back to top button