मध्य प्रदेश

जल जीवन मिशन के प्रचार रथ के पहुंचने पर महिलाओं ने की पानी नहीं मिलने की शिकायत

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सरकार का प्रयास है कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जल उपलब्ध कराया जाए जिसको लेकर गांव गांव प्रचार रथ घूम रहे हैं और जल की महत्ता पर प्रकाश डाल रहे हैं । जब जल जीवन मिशन का एक प्रचार रथ ग्राम महुआखेड़ा पहुंचा तब महिलाओं ने पानी की समस्या सामने रखते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी नल योजना प्रारंभ नही हुई है देखने के लिए सिर्फ टंकी बनाई गई है।
महिलाओं द्वारा सर्दियों के मौसम में भी दूरदराज के पेयजल स्रोतों से पानी लेकर आने की दास्तान प्रचार रथ को सुनाई गई और कहा गया कि शासन प्रचार-प्रसार तो बहुत कर रही है लेकिन आज तक हमारे गांव में उक्त योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है सिर्फ खोखली घोषणाओं से काम नहीं चलने वाला। जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार रथ में शामिल लोगों ने महिलाओं की रूदाद बड़े गौर से सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत जो पानी की टंकी निर्मित कराई गई है उसके द्वारा ग्रामीणों को पानी क्यों नहीं पहुंच पा रहा है इसकी जांच करा कर शीघ्र व्यवस्था कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एक दिवस पहले ही जल जीवन मिशन के तहत लापरवाही बरत रहे दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड कराने के निर्देश कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा दिए गए हैं।
जल जीवन मिशन का उद्देश्य प्रत्येक गांव के हर घर में नल से जल उपलब्ध कराना है। जल जीवन मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्य समय सीमा में पूर्ण हों, यह भी सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिए गए लेकिन महुआ खेड़ाकला गांव में जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है गांव के लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने कलेक्टर अरविंद दुबे से गांव की नल जल योजना की जांच करा कर शीघ्र पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button