जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का डेंजर दमोह फ़ाइनल मुकाबला जीतकर लखपति बनी
धर्मेंद्र सिंह हजारी मैदान में आयोजित
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह, हटा ।1857 के अमर शहिद नवल सिंह हजारी की स्मृति में धर्मेन्द्र सिंह हजारी मैदान में इंदु हजारी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच खेला गया जिसमें दमोह डेंजर व सकोर इलेवन के बीच निर्धारित 16ओवरो का मैच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सकोर इलेवन नें पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए वही मैदान में उतरी डेंजर टीम के द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लखपति का खिताब अपने हिस्से कर जीत दर्ज की।आज के मैच में अच्छा प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ी को कार्यक्रम में पधारे आमंत्रित अतिथि डॉ श्याम सुंदर दुबे विशिष्ट साहित्यकार के द्वारा मेन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया।आज के फाइनल मैच में पधारे अतिथियों द्वारा मंच पर रखें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात गुरुकुल स्कूल की छात्राओं के द्वारा बुंदेलखंड गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में दमोह से कांग्रेस विधायक अजय टंडन एवं भा जा पा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा भा जा पा के पूर्व जिला अध्यक्ष विद्यासागर पांडे ओर मंचासीन अतिथियों का स्वागत आयोजक कमेटी के द्वारा किया गया आयोजक कमेटी अध्यक्ष हेमंत छावड़ा व कार्यकारिणी अध्यक्ष भूपेद्र हजारी द्वारा सभी का अभिवादन किया गया दमोह विधायक अजय टंडन के द्वारा राष्ट्रीय कबीर सम्मान प्राप्त डॉ श्याम सुंदर दुबे को साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इंदु हजारी वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सुमन हजारी को 1857 की क्रांति की नायक महारानी लक्ष्मीबाई का वास्तविक छायाचित्र अतिथियों के द्वारा भेंट स्वरूप दिया गया पूर्व विधायक स्नेहलालीला हजारी के द्वरा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिंटू सिंह को दिया गया बेस्ट एंपायर बेस्ट स्कोरर बेस्ट कॉमेंटेटर पुरस्कार भी अतिथियों द्वारा प्रदान किये गए कार्यक्रम के अंत में पहले उपविजेता सकोर टीम को ₹31000 का चेक एवं ट्रॉफी से अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया उसके बाद विजेता टीम डेंजर दमोह को अतिथियों के द्वारा ₹100000 का चेक एवं ट्रॉफी प्रदान की गई टूनामेंट के संरक्षक एवं मार्गदर्शक कु मानवेन्द्र सिंह हजारी रहे
कार्यक्रम में पूर्व विधयक डॉ विजय सिंह राजपूत पूर्व विधयक उमा देवी खटीक अरविंद नामदेव व्यवस्थापक सोमिल सिंह हजारी बहादुर पटेल सरमन ताम्रकार कन्हैया साहू मयंक पप्पू खटीक ध्रुव सिंह चंदेल संजय महावर प्राचार्य गुरुकुल स्कूल शालिनी हजारी अध्यक्ष शिक्षा समिति उमा वरदिया गुरुकुल स्कूल मैनेजर भारती महावर की उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इंदु हजारी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।