जीवन का पहला रोजा रख आतिफ़ ने मनाया दसवां जन्मदिन

सिलवानी । बरकतों और रहमतों के माह रमजान में शहर के 10 वर्षीय बच्चे ने अपना जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाया। अपने दसवें जन्मदिवस पर जीवन का पहला रोजा रखा। खास बात यह है कि सिलवानी मोहम्मदी मस्जिद स्थित निवासी पत्रकार मोहम्मद रकीब खान के पुत्र मोहम्मद आतिफ ने रमजान माह के 6वें दिन बुधवार को जीवन का 14 घंटे का पहला रोजा रखा।
पिता रकीब खान ने बताया कि आतिफ़ ने जन्मदिन से एक दिन पहले ही अपने परिवार के सदस्यों से कहा कि सब रमजान में रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं तो बुधवार को मेरे जन्मदिन को मैं रोजा रखकर मनाऊंगा और अपने जन्मदिन पर अल्लाह की इबादत करूंगा। इस पर परिवारजनों ने बच्चे का मनोबल बढ़ाया। आतिफ के पिता रकीब खान ने बताया कि परिवारजनों ने एक साथ रोजा खोला और आतिफ ने इसके बाद नमाज भी अदा की। जन्मदिन व पहला रोजा के अवसर पर दादी, नाना पूर्व पार्षद हाजी रईस अहमद, बड़े पापा मोहम्मद शरीफ, चाचा मोहम्मद वासीम, मामा अज़ीम अहमद, फूफा अब्दुल सगीर, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अजीजुर्रहमान, अतीक खान, बड़े भाई अब्दुल अरवाज़, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद उमर, छोटे भाई मोहम्मद आकिब, अर्हम खान, रमीज खान सहित मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।