मध्य प्रदेश

ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति

सिलवानी। शुक्रवार को ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल में हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,
जिसमे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में
स्वागत गीत, लोकगीत, रिकार्डिग डॉन्स, देश भक्ति गीत सहित एकांकी प्रस्तुत किए, जिसमें समाज पर एक ज्वलंत मुद्दा की समस्या को लेकर दहेज प्रथा पर आधारित एकांकी एवं रामायण पर एकांकी छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। इस एकांकी पर पूरा पंडाल में बैठे दर्शको ने खूब सराहा, अतिथियों ने बच्चो को प्रोत्साहन राशि की बौछार लगा दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक ने संस्था के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुए।
ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुशवाहा ने
बताया कि हमारे विद्यालय में
स्कूल के बच्चों द्वारा वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें देशभक्ति गीत राष्ट्रीय गीत ग्रुप डांस और दहेज प्रथा उसी के ऊपर समाज को कुछ बताने के लिए एकांकी प्रस्तुत किया है कि दहेज हमको कैसे निगल रहा है। कैसे हमारे समाज पर हमारी बेटियां अपनी जीवन लीला को समाप्त कर रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे पेरेंट्स एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button