मध्य प्रदेश

ज्वारों का विधि विधान के साथ विसर्जन निकाली शोभायात्रा

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद जबेरा अंतर्गत ग्राम गूढ़ा में चैत्र नवरात्रि पर्व पर ग्राम गूढ़ा में दसवें दिवस जवारो विसर्जन विधि विधान के साथ किया गया। ग्राम के दिवाले शारदा माता मंदिर से जवारे विसर्जन के लिए गांजे बाजे व शोभायात्रा के साथ ले जाये गये। ढोल नगाड़ों के साथ ग्राम में शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें बालिकाएं सिर पर जवारो के घट रख कर आगे चल रही थी। बुजुर्ग कीर्तन मंडली नगडियो के साथ भक्ते भजन भी गाए जा रहें थे। यह शोभायात्रा गांव भ्रमण पश्चात शारदा माता मंदिर जहां पूजन अर्चन के बाद इन जवारो का विसर्जन किया गया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button