ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

रिपोर्टर : मुकेश साहू
दीवानगंज । भोपाल विदिशा हाईवे 18 दीवानगंज के पास स्थित कर्क रेखा पर शुक्रवार को ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकृष्ण पिता हल्के राम राय उम्र 30 वर्ष निवासी आमखेड़ा का रहने वाला था रामकृष्ण अपनी नई बाइक हीरो डीलक्स से भोपाल तरफ जा रहा था इतने में सामने से आ रहा है ट्रक क्रमांक एमपी 35 एचए 0483 ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार रामकृष्ण उछलकर रोड पर गिर गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। दीवानगंज एंबुलेंस108 में पदस्थ डॉक्टर सुरेंद्र शाक्या पायलट नरेंद्र अहिरवार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सांची अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने घायल को मृत्यु घोषित कर दिया।
बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। 3 महीने के अंदर 26 दुर्घटनाएं इस रोड़ पर हो चुकी है। जिसमें अभी तक 35 लोग घायल हो गए तो सात लोगों की मौत हो चुकी है। अगर रोड को फोर लाइन में तब्दील नहीं किया गया तो आने वाले समय में और दुर्घटनाएं बढ़ने की संभावना है।