ट्रांसफार्मर की एक चिंगारी से किसानों की फसल जली, मेहनत का दाना हुआ बेकार, कौन करेगा इसका भुक्तान, दाने दाने के लिए मोहताज

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले में किसानों की फ़सलें पक कर तैयार हो गई तो कुछ फ़सलें बाकी । फसलों के पकने के बाद किसानों की खुशी तब होती हैं जब फसल का दाना उनके घर सुरक्षित पहुंचता है । लेकिन अचानक से इन लगीं फ़सलों में आगजनी या प्राकृतिक मार से फ़सलें को नुक्सान पहुँचने से किसान की खुशहाली पर ब्रेक लग जाता हैं और उसकी मेहनत पैसा सब बेकार चला जाता हैं ।
सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम दर्शनी में किसानों की जली फ़सलें- सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम दर्शनी में शुक्रवार को अचानक ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली और कुछ ही देर में लगीं फ़सलें आग की लपटों में जल कर राख हो गई । पीड़ित किसान ग्राम पंचायत निवासी सन्तोस राय ने जानकारी में बताया कि अचानक ट्रांसफार्मर से चिन्गारी निकली और खड़ी फ़सलों को कुछ ही देर में जला कर राख कर दिया । तत्कालिक इसकी सूचना हमने अग्नी दमकल को दी पर जब तक सिहोरा से दमकल गाड़ी खेत में पहुँची तब तक फ़सलें आग की लपटों से जल चुकी थी ।
ग्राम पंचायत दर्शनी के बड़ेबांगर हार में लगी आग किसानों का हुआ बड़ा नुकसान ।
इन इन किसानों की लगीं हुई फ़सल जली- ग्राम पंचायत निवासी संतोष राय की 75 डिस्मिल खेत की लगीं हुई फ़सल । मनीष सोनी श्रवण साहू की 1 एकड़ 25 डिस्मिल खेत में लगीं हुई फ़सल । व शिव पटेल बाली राम राय की 75 डिस्मिल खेत में लगीं हुई फ़सलें जल कर राख हो गई हैं । गाव के लोगों ने इस किसानों की जली हुई फ़सलों का शासन प्रशासन से माग की हैं कि पीड़ित किसानों की क्षतिपूर्ति का सर्वे कराकर उचित मुवाबजा प्रदान करे ।
