मध्य प्रदेश

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन बनेगा

पहले उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म-1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। आरटीओ रायसेन जगदीश सिंह भील ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नए ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म-1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।
हालांकि पहले उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म-1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button