तीन स्थायी गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

थाना तेजगढ़ जिला दमोह को मिली सफलता
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेजगढ़ । घटना 1. जिला दमोह के थाना तेजगढ़ अंतर्गत प्रकरण प्रकरण क्र. 364/2017 धारा 279, 337 ता.हि., 3/1815/18, 146/196 मो. व्ही. एक्ट में आरोपी नन्नू यादव पिता बान सींग यादव उर्फ भानसींग यादव उम्र 40 वर्ष निवासी अजीतपुर खमरिया थाना तेन्दूखेडा का स्थायी वारंट जारी हुआ था, जो स्थायी वारंट प्राप्त होने पर वारंटी की तलाश की गयी जो अथक प्रयास उपरांत स्थायी वारंटी नन्नू यादव को दस्तयाब कर एवं थाना तेन्दूखेडा के प्रकरण क्र. 167/17 धारा 294, 323, 506, 34 ता.हि. 3 (1) द,3 (1) ध,3 (2) 5 एस.सी.एस.टी.एक्ट शेष न्यायाधीश श्रीमान शरत चंद्र सक्सेना के यहां से जारीशुदा स्थायी वारंट भी तामील किया गया। गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
2. प्रकरण क्र. 520/2018 धारा 279, 429 ता. हि., 134, 187 मो. व्ही. एक्ट में आरोपी अजय मेहरा पिता कलू मेहरा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम उड़ना थाना पाटन जिला जबलपुर का स्थायी वारंट जारी हुआ था, जो स्थायी वारंट प्राप्त होने पर वारंटी की तलाश की गयी जो अथक प्रयास उपरांत स्थायी वारंटी अजय मेहरा को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
इस कार्यवाही में अभिषेक पटेल उपनिरीक्षक थाना प्रभारी तेजगढ, संजय सिंह सउनि, यशवंत सिंह सउनि. आर. चेनसिंह आर. देवराज कुर्मी एनआरएस राजाराम यादव की सराहनीय भूमिका रही।