तेजगढ़ लेखापाल राजेंद्र चौहान की लापरवाही उदासीनता से संकुल अध्यापक परेशान

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेजगढ़ । दमोह जिले के तेंदूखेड़ा विकासखंड अंतर्गत तेजगढ़ संकुल के हायर सेकेंडरी स्कूल के लेखपाल राजेंद्र चौहान की भारी भरकम भ्रष्टाचारी लापरवाही उदासीनता के कारण तेजगढ़ संकुल के सारे अध्यापक एवं ऑब्लिक शिक्षक अतिथि शिक्षक बुरी तरह परेशान अभी हताश हैं जगत महीना में बड़े हुए महंगाई भत्ते का 4% डीए प्रथम वद्वतीय किस्तों से संकुल के 45 अध्यापक वंचित हैं जबकि पूरे दमोह जिले में उसका भुगतान हो गया है इसी प्रकार सातवें वेतनमान की चौथी किस्त भुगतान दमोह जिले के 40 संकुल का होने के बाद भी तेजगढ़ का होना अगस्त 2024 में आये नवीन अध्यापकों से दो दो हजार रुपये का सेवा शुल्क लेने के बाद 6 /7 माहो के वेतन लंबित होने के बाद दो माह का वेतन अभी 15 मार्च को ही जमा हुआ है अतिथि के अनुभव प्रमाण पत्र आधे अधूरे लोड किए गए हैं बेचारे अतिथि 10 दिन से लगातार तेजगढ़ संकुल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। क्रमउन्नति की फाइलें अभी भी तेजगढ़ संकुल में रखी हुई है जबकि जिले की 50 प्राचार्य संकलन की फाइलें दमोह जिला कार्यालय में आदेश होने का इंतजार कर रही है लेकिन लेखापाल राजेंद्र चौहान की कार्यप्रणाली उदासीनता एवं भ्रष्टाचार से संकुल के सभी अध्यापक शिक्षक अतिथि शिक्षक बेहद जमकर परेशान हैं और डेली संकुल के चक्कर लगा रहे हैं विगत 15-16 वर्ष से अंगद के पैर की तरह अपना पैर तेजगढ़ संकुल में जमाए हुए हैं। हर विभाग में प्रतिवर्ष विभागों में अधिकारी कर्मचारी के फेरबदल होते रहते हैं लेकिन यह एक असंभव की बात है की 15-16 बर्षो तेजगढ़ संकुल में लेखा पाल पदस्थ हैं। तेजगढ़ संकुल के इन शिक्षकों में महेंद्र दीक्षित मनोहर सिंह, सुभास झारिया, ब्रजमोहन राजपूत, मनोज राजपूत, माधव सिंह, संतोष झारिया, भरत अठया, आदि संकुल के अध्यापक शिक्षक को अतिथि शिक्षकों ने नवागत कलेक्टर दमोह एवं संयुक्त संचालक सागर को इसकी शिकायत प्रेषित की है इस संबंध में एसके नेमा जिला शिक्षा अधिकारी दमोह का कहना है कि मैं मामले की जांच करवाता हूं।