मध्य प्रदेश

तेजगढ़ थाना प्रभारी ने बाजार में बोरबेल एव मुडेर बाले कुआं बंद कराने किया अलाउंस

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेजगढ । इंदौर में हुए हादसे के बाद अब दमोह जिले में भी पुलिस-प्रशासन सबक लेते हुए और मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए दमोह पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में एवं तेंदूखेड़ा एसडीओपी के मार्गदर्शन में तेजगढ़ थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र उपाध्याय ने तेजगढ़ में सोमवार को बाजार में लोगो को अलाउंस करके लोगो को सूचना दी गई कि अपने-अपने बोरबिल एव कुएं, बाबरी बंद करें. जिससे बच्चे, गाय मवेशियों आदि हादसे ना हो सके. लोगों को प्रेरित किया गया है और कहा गया है कि 8 दिन के अन्दर बगैर मुडेर वाले कुआ, बावरी, कुईया बोरबेल बंद नहीं किये गए, तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button