तेज आंधी तूफान से पान बरेजा धराशायी, लाखों का नुकसान, चौरसिया परिवार पर टूटा कुदरत का कहर
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l रविवार को आंधी, तूफान के साथ हुई तेज बारिश से उमरियापान में करीब दो दर्जन पान किसानों के लगभग 400 से 500 पारी पान बरेजा धराशायी हो गये। जिससे पान किसानों को करीब 10 लाख रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी अनुसार उमरियापान हार के साथ ही पचपेढी, धौरेसर हल्का में पान किसानों के द्वारा तैयार किये गए पान बरेजा पूरी तरह धराशायी हो गये। जिससे पान कृष्क बसोरी चौरसिया की 102 पारी , दुख्खी चौरसिया 35 पारी , राधिका चौरसिया की 22 पारी, राजेश (भूरा) चौरसिया की 18 पारी, हुकुम चंद चौरसिया की 15 पारी, सज्जन चौरसिया की 10 पारी, बिजई चौरसिया, छंगा, , पवन चौरसिया की 13 पारी, बल्लू चौरसिया की 30 पारी, दुख्खी चौरसिया की 35 पारी, मुकेश चौरसिया की 15 पारी, गोविंद, बिंदा, विजय, बिहारी, सुशील कुमार सहित पान किसानों को भारी नुकसान हो गया। इन सभी ने कड़ी मेहनत कर पान बरेजा तैयार किया था। इससे उन्हें अच्छा लाभ होता। इसके पहले आंधी तूफान ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जिससे पान किसान बेहद दुखी हैं। स्थानीय पान कृष्कों ने बताया कि लगभग सभी पान किसान पान बरेजा पर ही आश्रित हैं। जिनके सामने भारी संकट खडा हो गया है। दरअसल नया पान बरेजा लगाने का समय भी निकल चुका है। जिसके चलते वे अब इस साल नया पान बरेजा भी तैयार नहीं कर सकते। नया पान बरेजा अगले साल ही तैयार होगा। जिसको लेकर पान किसान बेहद चिंतित है कि सालभर अब उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। पीडित पान किसानों ने जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।