मध्य प्रदेश
तेज आंधी में मोबाइल टॉवर गिरा
सिलवानी। सोमवार को दोपहर में आई तेज हवा आंधी में सिलवानी तहसील की ग्राम पंचायत साईंखेड़ा के सौजनी धाम श्री हनुमान मंदिर के बाहर लगा मोबाइल टॉवर गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि चोरो ने उसके बोल्ट चुरा लिए थे। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।