मध्य प्रदेश

दरवाजे विहीन मूत्रालय महिलाएं होती है परेशान, प्रशासन नही ले रही सुध

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईखेड़ा । नगर साईखेड़ा के व्यस्ततम इलाके में बना एकमात्र महिला एवं पुरुष मूत्रालय में दरवाजे नहीं है इस कारण यहां जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है खासकर महिलाओं को खासी परेशानी एवं शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। यह स्थान नगर का मुख्य स्थान है यहीं पर जनपद कंपलेक्स, ब्लॉक ऑफिस, स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी प्रकार की दुकान है इसी चौराहे पर स्थित हैं। एवं पैथोलॉजी लैब सहित बस का इंतजार करने वाले महिला पुरुष भी इसी स्थान पर बैठकर बसों का इंतजार करते हैं और इसी मूत्रालय का उपयोग करते हैं । इस मूत्रालय के अंदर भी बहुत गंदगी मची हुई है कई दिनों से साफ सफाई नहीं हुई बहुत ही बदबू आती है इसकी बदबू इतनी तेज रहती है कि आसपास की दुकानदारों को बहुत दिक्कत होती है नाक पर रुमाल लगाकर निकालना पड़ता है । नागरिकों ने नगर परिषद से मांग की है कि व्यस्ततम इलाके को देखते हुए इस मूत्रालय में दरवाजे लगवाए जिससे इसका सही तरीके से उपयोग हो सके एवं साफ सफाई करायें जिससे इलाके में बदबू ना फेल सके।
इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाली सड़क पर जरा सा पानी गिरने पर सड़क पर पानी भर जाता है दलदल मच जाती है वहां से जो वाहन निकलते हैं उनके द्वारा गंदा पानी उचट कर लोगों के कपड़े खराब कर देता है।

Related Articles

Back to top button