देवरी में हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । रायसेन जिले के देवरी नगर में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा बजरंग दल के अध्यक्ष नीतेश रघुवंशी के नेतृत्व में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। इस शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ एवं उदयपुरा विधानसभा से प्रबल दावेदार नरेंद्र शिवाजी पटेल के पुत्र अभिज्ञान पटेल शामिल हुए। इस शोभायात्रा में सैकड़ों की तादाद में युवा भगवा झंडे लिए हुए जयश्री राम, जय बजरंगबली के नारे लगा रहे थे। इस शोभायात्रा में जगह जगह अखाड़े का प्रदर्शन भी किया गया हनुमान मंदिर में भव्य श्रंगार करने के बाद एवं मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही भव्य शोभायात्रा बजरिया चौक, मानस चौक, आटा मोहल्ला, सोनी मोहल्ला से होकर गुजरी जहां जगह जगह लोगों ने फूल बरसा कर इस शोभायात्रा का स्वागत किया। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कृष्णनारायण रघुवंशी एवं साथियों ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।