क्राइम

दो दिन से लापता युवक : फांसी के फंदे पर झूलता मिला, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

रायसेन । रायसेन में एक 20 वर्षीय युवक फांसी के फंदे पर लटके हुए मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक युवक 2 दिनों से घर से लापता था। जानकारी के अनुसार, रायसेन शहर के वार्ड क्रमांक 4 कलेक्ट्रेट कॉलोनी निवासी राहुल कुशवाह उम्र 20 वर्ष 6 जनवरी रात 8 बजे से घर से लापता था। जिसकी परिजनों द्वारा थाना कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। आज शाम को उक्त युवक शहर के मऊ पथराई रोड पर खुद के ही परिवार के खेत में लगे इमली के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। सूचना लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे, वहीं थाने में भी सूचना दी। थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने बताया की युवक 6 तारीख से लापता था जिसकी परिजनों द्वारा कोतवाली में आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। सोमवार को यह युवक फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button