नगर में खुलेआम चल रहा सट्टा का कारोबार, पुलिस प्रशासन की सुस्ती

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । नगर में सट्टे पर किसका संरक्षण है ? आखिर देवरी नगर में सट्टे पर रोक क्यों नही लग पा रही है लगाम। सट्टा खिलाने वालों पर आखिर पुलिस प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है ? यह तमाम सवाल है जिस कानून के लंबे हाथों की लोग चर्चा किया करते हैं क्या देवरी पुलिस के हाथ छोटे हो गए जो सटोरियों के गिरेहबान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं । जिस सट्टे के कारण से बहुत से घर बर्बाद हो रहे हैं उसे देवरी पुलिस क्यों बंद नहीं करा पा रही है ? या बंद कराना ही नहीं चाहती। इस सिस्टम को क्या कहेंगे और हेमंत धाकड़ पर्ची काटने वाले एजेंटों से कहते हैं पुलिस से नहीं डरना पुलिस की जिम्मेदारी मेरी है। आपको पुलिस नहीं पकड़ सकती। देवरी में जितने हेमंत धाकड़ के एजेंट जो पर्ची काटते हैं वह पूरा गेम हेमंत धाकड़ के पास जाता है। प्रिंट मीडिया के माध्यम से खबर को प्रकाशित किया था लेकिन इसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने ना तो अभी कोई कार्रवाई की, ना ही अभी तक थाने में सटोरियों को बुलाया। इसके बाद कायदे से सट्टा बंद होना था पर उल्टा हुआ बंद तो नहीं हुआ सट्टा और बढ़ गया जिले में बैठे एसपी साहब इस विषय पर ध्यान दें और देवरी में चल रहे सट्टे के कारोबार को रोके जिससे बर्बाद हो रहे लोगों इस बर्बादी से बच सकें । सट्टा खिलाने वाले एजेंट गोपाल रजक, कमलेश मेहरा, रामदास ठाकुर मुजजी सुबह से लेकर शाम तक पूरा गेम हेमंत धाकड़ को देते हैं मेन आदमी है हेमंत धाकड़ ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन को बहुत जल्दी ही कार्रवाई करना चाहिए।