नगर होगा भाग्वामय, निकलेगी भव्य हनुमान जन्मोत्सव वाहन रैली

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में बड़ी संख्या में नगर के सभी सनातनी उपस्थित हुए और साथ अपने अपने सुझाव से हिन्दू नव वर्ष, राम नवमी, हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व नगर को भाग्वामय करने का सुझाव सभी ने एक स्वर में दिया जाता। समिति ने सभी से 9 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या 8 अप्रैल को नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर रात्रि 8 बजे एक साथ आतिशबाजी करने के साथ ही सभी एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे। घरो में भगवा ध्वज लगे, घरों में दीप जले ऐसा आग्रह किया किया है। विदित हो की नगर में 17 अप्रैल को राम नवमी को माताओं बहनों के द्वारा एक विशाल श्रीराम वाहन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । इस यात्रा में नगर की सभी माताओं बहनों को शामिल होने का आग्रह किया है। साथ ही हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व नगर के सभी 18 वार्डो से श्रीराम धुन प्रभात फेरी निकालने का आग्रह किया है । 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन वाहन यात्रा सुबह 8:30 पर बाबाशाला से प्रारंभ होकर मझोली बायपास से बड़ी महाकाली होते हुए झंडा चौक, आजाद चौक,गौरी तिराहा से नया बस स्टैंड से वापस बाबा शाला से झंडा चौक, महावीर चौक, मैना कुआं, बाबा ताल, से खितोला तिराहा, फोर लेन, पहरेवा, अनाज मंडी से राधा कृष्ण मंदिर, खितौला बाजार से वन विभाग रोड, रेलवे क्रॉसिंग, से पान उमरिया रोड विंध्यवासिनी मंदिर से नरसिंह मंदिर, बरा मोहल्ला से वापस रेलवे क्रॉसिंग से खितौला बस स्टैंड से खितौला तिराहा से बाबा ताल होते हुए पुराना स्टैंड सिहोरा में भव्य भंडारे के साथ सम्पन्न होगी। इस यात्रा में शामिल होने के लिए समिति ने नगर एवं ग्रामीण के सभी हनुमान भक्तो से यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।