मध्य प्रदेश

नहाने गए तीन नाबालिगों की कुएं में डूबने से मौत

सतना । एमपी के सतना जिले उचेहरा थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में शनिवार को कुएं में डूबने से तीन नाबालिगों की मौत हो गई। तीनों कुएं में नहा रहे थे पुलिस ने शवों को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उचेहरा थाना अंतर्गत मैहर रोड पर स्थित ग्राम रमपुरवा निवासी सुभाष पुत्र रामप्रकाश पटेल उम्र 14 साल, सुमित पुत्र रामलाल पटेल उम्र 16 साल और राज पुत्र अशोक पटेल उम्र 11 साल कुएं में नहाने गए थे। नहर के पास राजा तिवारी के खेत में एक बड़ा कुआं है, जिसकी चौड़ाई भी ज्यादा है और नहर के पास होने के कारण इसमें पानी भी ऊपर रहता है। बिहारी आदिवासी ने दोपहर के समय कुएं के पास पड़े कपड़े और साइकिल देखी। नजदीक जाकर देखा तो कुएं में एक शव उतराता दिखा। उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शवों को निकाला गया। घटना से क्षेत्र में शोक और परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button