मध्य प्रदेश
नागरिकों ने नवीन सड़क के वीच पत्थर रखकर ओर उन पर चूना पोतकर डिवाईडर वनाया
रिपोर्टर : तिलक शाक्या
रायसेन। जिला मुख्यालय स्थित पाटनदेव क्षेत्र में नवीन सड़क निर्माण पर पाटनदेव क्षेत्र वासियो ने वाहनों के भारी आगमन से हो रही परेशानियों को देखते हुए अपनी सुविधा को लेकर नवीन सड़क के वीच पत्थरों रखकर ओर उन पर चूना पोतकर डिवाईडर वना दिये है।
पाटनदेव क्षेत्र वाशियो का कहना है की सड़क निर्माण कंपनी ने सड़क का निर्माण तो कर दिया है पर सड़क पर डिवाईडर का निर्माण नही किया है जिससे क्षेत्र वाशियो को असुविधा हो रही है।
वता दे की पाटनदेव क्षेत्र नगर की घनी वस्ती है ओर यहॉ यह भी वता दे की सड़क के दोनों ओर वार्ड नंबर 13 व 14 मे 8-9 हजार वोटरों के लगभग से अधिक वोटर हैं। जो नगर पालिका चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने है।