मध्य प्रदेश
नोहलेश्वर महादेव पर्व का होगा नोहटा में आयोजन आयोजन 9 से 11 मार्च तक

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । जिले की तहसील जबेरा के ग्राम नोहटा के हाई स्कूल ग्राउंड में नोहटा महोत्सव की तर्ज पर अब नोहलेश्वर महादेव पर्व का शुभारंभ किया जाना है। कार्यक्रम 9 मार्च से 11 मार्च तक चलेगा इस आयोजन में बुन्देली कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां एवं दूसरे प्रदेशो के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जायेंगी एवं मेला ग्राउंड में मेले का आयोजन भी होगा।नोहलेश्वर महादेव पर्व के लिए निरंतर क्षेत्रवासियों को द्वारा मांग की जा रही थी जिसे पूर्ण करने के लिये प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।