पलाश वर्मा बने नगर अध्यक्ष, धूमधाम से मनाया जाएगा श्री हनुमान प्राकट्योत्सव

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली। रविवार को नगर के रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की प्रखंड बैठक अयोजित की गई। जिसमें नगर अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर दायित्व सौंपे गए । बैठक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल नगर अध्यक्ष पलाश वर्मा को घोषित किया गया । वहीं नगर मंत्री राजा धाकड़, नगर सह संयोजक हर्ष राजपूत, नगर सह संयोजक निगम पटेल को बनाया गया। नियुक्ति को लेकर सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी । नवनियुक्त पदाधिकारियों ने 6 अप्रैल को श्री हनुमान प्राकटयोत्सव को लेकर सभी से साथ चलने का आव्हान किया। साथ ही श्री हनुमान प्राकटयोत्सव (जंयती) बड़े ही धूमधाम से मानने की बात कही।
इस विशाल बैठक में लगभग 300 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बैठक में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सुरक्षा प्रमुख जस्सी अटवाल सहित प्रखंड एवं जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।