क्राइम

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद : जमकर चले लाठी और हथियार खूनी संघर्ष में 12 लोग घायल

पांच गंभीर घायल को किया भोपाल रैफर, पुलिस कर रही मामले की जांच
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । रायसेन जिले थाना देवनगर चौकी नकतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम डाबर में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया, और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों की सहारा लेकर जानलेवा हमला कर दिया। विवाद में 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। वही 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।डॉक्टरों ने गंभीर चोट लगी होने के कारण पांच लोगों को भोपाल रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल में घायलों को देखने भारी तादात में ग्रामीण जमा हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे ग्राम डाबर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों जमकर विवाद हो गया इस विवाद में लाठी-डंडेऔर धारदार हथियार जमकर चले भी चले। जिस कारण एक पक्ष के शिवराज बघेल, रितिक बघेल, दीवान सिंह बघेल, रामराज बघेल, शिशुपाल सहित अन्य घायल हो गए। वहीं दूसरी पक्ष से मेहरबान बघेल रामराज, अरविंद, सौरभ, रवि, आदि को भी चोटें आई हैं। दोनों पक्ष के इन सभी घायलों में से 5 लोगों को गंभीर चोटें लगने पर भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।
वही इस मामले में देवनगर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा का कहना है कि विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है, दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जांच प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button