पुलिस ने 7 माह पहले भागी नाबालिग गर्भवती को सांईखेड़ा से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर : रामभरोसे विश्वकर्मा
मंडीदीप । नगर के सतलापुर की इंडस रियल्टी से 7 माह पहले घर से भागी एक 17 वर्षीय युवती को आरोपित सहित बरामद करने मे सफलता मंडीदीप पुलिस ने प्राप्त की है ।
नगर निरीक्षक नरेंद्र पांडे ने बताया की पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीओपी मलकीत सिंह के निर्देशन में मंडी थाना प्रभारी नरेंद्र पांडे द्वारा टीम गठित कर 7 माह पहले भागी नाबालिग लड़की को नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा से बरामद किया गया। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया था । एसडीओपी मलकीत सिंह ने जाँच करते हुए महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपित राजन मोरिया पिता तीरथ मोरिया उम्र 20 साल के मोबाईल को सर्विलांस पर रखते हुए लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सांईखेड़ा जिला नरसिंहपुर से बरामद किया। पूछताछ मे नाबालिग ने अपने बयान मे बताया की वह गर्भवती है पुलिस ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द करते हुए आरोपित के विरुद्ध भादवि की धारा 376 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
जिसमें प्रधान आरक्षक राजेश नागर, सहायक उपनिरीक्षक महेश अग्निहोत्री और महिला प्रधान आरक्षक विमला यादव का महत्वपूर्ण योगदान है।