मध्य प्रदेशहेल्थ

पेशाब की थैली से निकली 200 ग्राम की पथरी, सुप्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर सुदेश जैन ने किया ऑपरेशन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह जिला अस्पताल मामला अक्सर देखा गया है कि पथरी वाले मरीज पाए जाते हैं जिसमें पेशाब की थैली, किडनी, पित्ताशय की पथरी अक्सर पाई जाती है।ऐसा ही मामला 18 अप्रैल 2023 को एक मरीज डॉक्टर सुदेश जैन साहब के पास एक महिला तकलीफ मैं आई जैसे ही डॉक्टर साहब ने उसको देखा तो उसे एक्स-रे और सोनोग्राफी कराने के लिए बोला गया जैसे ही उन्होंने एक्सरे, सोनोग्राफी देखी तो आश्चर्य में पड़ गए कि उसको पेशाब की थैली में बड़ा सा पत्थर दिख रहा है तो उन्होंने परिजन को ऑपरेशन करने की सलाह दी। आपको बता दें कि ऐसे ही 2006 में उन्होंने एक गोवंदी प्रजापति नामक व्यक्ति के पेशाब की थैली से 850 ग्राम की पथरी निकाली थी जिसमें लिम्का बुक में भी उनका नाम लिखा गया और उन्होंने दमोह जिले का नाम रोशन किया।
डॉ सुदेश जैन ने मरीज को भर्ती की सलाह दी और मरीज को भर्ती किया गया 20 अप्रैल 2023 को मरीज का ऑपरेशन किया ऑपरेशन में काफी मशक्कत के बाद पथरी को निकाला गया तो पेशाब की थैली से करीब 200 ग्राम का पत्थर के आकार की पथरी निकली ऑपरेशन सफलतापूर्वक रहा और मरीज भी ठीक है मरीज एवम मरीज के परिजन ने डॉ सुदेश जैन साहब को धन्यवाद कहा।
डॉक्टर जैन ने बताया बताया कि पानी में अधिक कैल्शियम पाया जाता है और पानी काम पीने से भी पथरी बनती है गर्मी का मौसम है लोग बाग पानी कम पीते हैं और पेशाब का इन्फेक्शन होने का भी खतरा बना रहता है इसलिए हमेशा पानी ज्यादा पीना चाहिए पानी ज्यादा पिएं और स्वस्थ रहें।

Related Articles

Back to top button