क्राइम

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । नगर के नजदीक ग्राम पूछा में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राघवेंद्र यादव पिता रविंद्र यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पूछा ने शुक्रवार की रात 7:30 बजे गांव के ही पास हनुमान जी के मंदिर की दलान की छत चुरकुनिया से लटक कर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक घर से पूजा की कह कर मंदिर गया था जब देर रात तक मृतक घर नहीं लौटा तो माता-पिता ने फोन लगाया फोन नहीं उठाया गया तो माता-पिता भी मंदिर पहुंचे वहां पर राघवेंद्र फांसी पर लटके मिले इसके बाद में अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने राघवेंद्र को मृतक घोषित कर दिया। सुबह पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। मृतक के द्वारा मोबाइल में वीडियो बनाया गया था जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button