फसलों के सर्वे कर मुआवजा को एसडीएम को दिया ज्ञापन

सिलवानी । भारतीय किसान संघ ने बुधवार को चार सूत्रीय मांगों लेकर मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम एसडीएम प्रकाश नायक को ज्ञापन दिया। जिसमें उल्लेख किया कि क्षेत्र में आंधी, बारिश और ओले गिरने के कारण फसलों को भारी क्षति हुई है। अतः शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा व बीमा दिलाने की कार्रवाई की जाए।
किसानों ने बताया कि मसूर की फसल में लाल रोग के कारण चौपट हो गई है। इसका भी सर्वे कर मुआवजा दिया जाए। शासन की घोषणा अनुसार गेहूं की 2700 रुपए क्विटल व धान की 3100 रुपए क्विटल शासकीय खरीदी की जाए। फसल गिरदावरी न होने के कारण खरीदी पंजीयन की तारीख बढ़ाई जाए। ज्ञापन देने वालों में राघवेंद्र रावत, रामकृष्ण रघुवंशी, ओमप्रकाश रावत, महेंद्र सिंह रघुवंशी, निर्भय सिंह रघुवंशी, बालमुकुंद सिंह रघुवंशी, श्याम सिंह रघुवंशी सहित अन्य किसान उपस्थित रहे। एसडीएम ने कहा कि पटवारी एवं अन्य कर्मचारियों टीम गठित कर दी गई है। टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है, सर्वे के अनुसार नुकसान का आकलन किया जाएगा।